भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोटों को खत्म करने के लिए भोपाल में तीन दिवसीय पहली विजन जीरो समिट सोमवार 29 मई को होने जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीआरआई जी. जनार्दन ने बताया है कि समिट का शुभारंभ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में होगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि होंगे।
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दतिया को अभूतपूर्व सौगातें मिली हैं। विकास की नई इबारत लिख रहा है दतिया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने यह बातें 30 करोड़ रूपये की लागत से दतिया के बड़ोनी गोविंदपुर तिराहे पर बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के शिलान्यास समारोह में कही।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चंपा का पौधा लगाया।
भोपाल। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नमो चौपाल का निर्माण किया जाएगा। मंत्री श्री पटेल उज्जैन में हुए एग्री एक्सपो (कृषि मेले) के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नमो चौपाल पर किसान, ग्रामीण और कृषि वैज्ञानिक खेती-किसानी पर सामूहिक चर्चा करेंगे। मेले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों से आहवान किया कि वे जैविक खेती की ओर आगे बढ़ें।
भोपाल। मंडला के रामनगर में प्रतिवर्ष होने वाले "आदि उत्सव" का 27 मई को भव्य शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडु, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर शामिल हुए।
भोपाल। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि यदि शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति के दिनांक तक विभागीय या न्यायिक कार्यवाही लम्बित रहने की स्थिति में निलम्बित रखा जाता है तो निलंबित होने के पहले की तारीख तक की अर्हकारी सेवा अवधि, अनंतिम पेंशन की गणना के लिए ली जाएगी। अर्हकारी सेवा के आधार पर अनुज्ञेय अधिकतम पेंशन के बराबर अनंतिम पेंशन कार्यालय प्रमुख द्वारा स्वीकृत की जाएगी। शासकीय सेवक के विरूद्ध विभागीय या न्यायिक कार्रवाई जारी रहने पर भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को अनंतिम पेंशन की पात्रता होगी।
भोपाल। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा ‘’उत्पादक समूहों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण’’ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला भोपाल में हुई। पहले दिन राष्ट्रीय आजीविका मिशन दिल्ली की टीम द्वारा और राज्यों एवं सहयोगी संस्थाओं के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। दूसरे दिन स्व–सहायता समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन तथा वायर-सेलर मीट का आयोजन हुआ।
भोपाल। प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में प्रारंभ से अब तक 33 लाख 83 हजार 154 हितग्राहियों का पंजीयन कर 1501 करोड़ 15 लाख रूपये की मातृत्व सहायता राशि वितरित की गई है। मध्यप्रदेश, देश में प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के क्रियान्वयन में विगत पाँच वर्ष से निरंतर प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
भोपाल। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 16 शासकीय महाविद्यालय भवनों के निर्माण कार्य के लिये लगभग 71 करोड़ 86 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। भवन निर्माण के लिये अनूपपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजनगर और वेंकेट नगर प्रत्येक को 4 करोड़ 34 लाख रूपये, रीवा जिले के शासकीय महाविद्यालय नष्टिगवां के लिए 6 करोड़ 17 लाख रूपये, सतना जिले के शासकीय महाविद्यालय अमदरा, उचेहरा और बदेरा प्रत्येक को 6 करोड़ 17 लाख रूपये प्रति महाविद्यालय स्वीकृत किया गया है।
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रारंभिक गतिविधियाँ 25 मई 2023 से शुरू हो गई है। प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि 4 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर भी लगाएं जाएंगे